राजपूताना राइफल्स के जवानों से मिले ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा

भारतीय सेना के प्रत्येक सदस्य को एडवांस में दीं दिवाली की शुभकामनाएं
उदयपुर।
ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा उदयपुर पहुंचे। उन्होंने वहां यूनिट चार राजपूताना राइफल्स के दिग्गजों और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। इसको लेकर नीरज ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और सैनिकों का आभार जताया है। भारतीय सेना की साउदर्न कमांड ने भी नीरज से मिलने पर खुशी जताई।
नीरज ने ट्वीट में लिखा- अपने बटालियन के साथ समय व्यतीत कर अच्छा लगा। मुझे उम्मीद है कि वह कामयाबी की नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे। इसके साथ ही मैं भारतीय सेना के प्रत्येक सदस्य को एडवांस में दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। नीरज ने 2020 टोक्यो ओलम्पिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। यह ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत का पहला मेडल रहा।
इससे पहले साउदर्न कमांड ने अपने ट्वीट में लिखा- भारत के गर्व सुबेदार नीरज चोपड़ा राजपूताना राइफल्स के यूनिट पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। जीओसी डेजर्ट कॉर्प्स ने भारतीय सेना के स्पोर्ट्स स्टार को सम्मानित भी किया। इसके साथ ही उदयपुर मिलिट्री स्टेश के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम को बदलकर नीरज चोपड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कर दिया गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स