आज आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में होगी नम्बर एक की होड़

दोनों दिग्गज टीमों ने जीते हैं 2-2 मैच
दुबई।
टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुबई में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह सुपर-12 के ग्रुप-1 में टॉप पर पहुंच जाएगी। यह वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे कठिन मुकाबला हो सकता है। 
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के इंग्लैंड ने आसान जीत दर्ज की थी वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को हराया है। श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर भी फॉर्म में लौट आए हैं। यह इंग्लैंड के लिए निश्चित रूप से खतरे की घंटी के समान है। दोनों टीमें 2010 के फाइनल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप मैचों में एक-दूसरे से कभी नहीं भिड़ी हैं। उस मैच में खेले खिलाड़ियों में से अभी डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ओएन मॉर्गन ही खेल रहे हैं। तब स्मिथ विशेषज्ञ गेंदबाज हुआ करते थे और आठ नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज और एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने का फैसला किया है। यह रणनीति अब तक कामयाब रही है। ऑस्ट्रेलिया इस पॉलिसी को इंग्लैंड के खिलाफ भी लागू कर सकता है। इसका मतलब है कि एश्टन एगार को अभी भी बाहर बैठना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही दोनों मैचों में जीत दर्ज की लेकिन उसके बल्लेबाजों को वनिंदू हसारंगा, केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी ने बांधे रखा था। इंग्लैंड के पास मोइन अली और आदिल राशिद के रूप में दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स