सिमरनजीत को हराकर जैसमीन फाइनल में

एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में हरियाणा की बॉक्सर ने किया उलटफेर
खेलपथ संवाद
हिसार।
हरियाणा की बॉक्सर जैसमीन ने पांचवीं एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उलटफेर कर दिया। जैसमीन ने ओलम्पिक में खेल चुकी पंजाब की सिमरनजीत कौर को मुकाबले में हराकर प्रतियोगिता के फाइनल से बाहर कर दिया है। जैसमीन ने फाइनल में जगह बनाते हुए अपना सिल्वर पदक पक्का कर लिया है और अब उसकी भिड़ंत 57-60 भार वर्ग में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की मीना रानी से होगा। 
जैसमीन ने कड़े मुकाबले में सिमरन को 3-2 से हराया। सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में चल रही प्रतियोगिता के छठे दिन मंगलवार को सभी सेमीफाइनल मुकाबले हुए। कुल 24 बाउट के बाद अब विभिन्न श्रेणी के 12 भार वर्ग में फाइनल मुकाबले बुधवार को होंगे। आर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट अनिल मान ने बताया कि बुधवार को फाइनल मुकाबलों के दौरान बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व जेट ऐयरवेज के मालिक अजय सिंह तथा टोक्यो ओलम्पिक की ब्रांज मेडल विजेता लवलिना बोरगोहेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। 
सेमीफाइनल मुकाबलों में 45-48 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे की मंजू रानी ने तमिलनाडु की एस. कलाइवनी को 5-0 से हराया। इसी भार वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा की नीतू ने दिल्ली की लक्ष्मी को 5-0 से हराया। अब फाइनल में नीतू का मुकाबला मंजू रानी के साथ होगा। 48-50 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे की अनामिका और पंजाब की कोमल के बीच फाइनल मुकाबला होगा। अनामिका ने सेमीफाइनल में राजस्थान की पूजा बिश्नोई को हराया और पंजाब की कोमल ने झारखंड की नेहा तांतू को हराकर फाइनल में जगह बनायी। 50-52 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला तेलंगाना की निखत जरीन व हरियाणा की मीनाक्षी के बीच होगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स