वेस्टइंडीज विश्व कप से बाहर होने की कगार पर
विश्व चैम्पियन को दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से हराया
दुबई। साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 143/8 का स्कोर बनाया। एविन लेविस (56) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने 3 विकेट चटकाए। 144 रनों के टारगेट को अफ्रीकी टीम ने आसानी के साथ 18.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एडेन मार्करम ने नाबाद (51) और वान डेर डूसन ने (43) रनों की पारी खेली।
टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद वेस्टइंडीज के लिए टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। साउथ अफ्रीका से पहले टीम को इंग्लैंड ने 6 विकेट से हराया था। वेस्टइंडीज को अपना तीसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 28 अक्टूबर को खेलना है। पोलार्ड एंड कंपनी को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे और अपना रन रेट भी सुधारना होगा। टूर्नामेंट में एक ओर हार के साथ ही वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।
एडेन मार्करम ने शानदार बैटिंग करते हुए 26 गेंदों पर नाबाद (51) रन बनाए। रैसी वान डेर डूसन ने भी 51 गेंदों पर (43) रनों की नाबाद पारी खेली। टी-20 WC में साउथ अफ्रीका की वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों में ये तीसरी जीत रही। मैच में आंद्रे रसेल का विकेट लेने वाले एनरिक नॉर्त्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टारगेट का पीछा करते हुए SA की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान तेंबा बाउमा (2) रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स और रैसी वान डेर डूसन ने 49 गेंदों पर 57 रन जोड़े। अकील हुसैन ने हेंड्रिक्स (39) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत देखने को मिली। पहले तीन ओवर में टीम का स्कोर सिर्फ 6 रन था। हालांकि, इसके बाद एविन लेविस ने आक्रामक रुख अपनाया और पहले विकेट के लिए लेंडल सिमंस के साथ 73 रन जोड़े। लेविस लगातार बड़े शॉट्स लगा रहे थे। इस पार्टनरशिप को केशव महाराज ने लेविस (56) को आउट कर तोड़ा। महाराज ने इसके बाद निकोलस पूरन (12) को आउट कर अफ्रीकी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। सिमंस (16) रन बनाकर रबाडा की गेंद पर बोल्ड हुए। क्रिस गेल (12) की विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने चटकाई और इसी ओवर में शिमरोन हेयमायर (1) रन बनाकर रन आउट हुए। कप्तान पोलार्ड 20 गेंदों पर (26) रन बनाए।
लेंडल सिमंस से मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद जताई जी रही थी, लेकिन उन्होंने फैंस को निराश किया और 35 गेंदों पर सिर्फ (16) रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 16 रनों की पारी में सिमंस ने एक भी चौके या छक्का नहीं लगाया।