पाकिस्तान ने न्यूजीलैण्ड को भी किया पराजित
लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब पहुंचा
रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए कीवी खिलाड़ी
शारजाह। पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 134/8 का स्कोर बनाया। टीम का एक भी खिलाड़ी 30+ का स्कोर नहीं बना सका। हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। 135 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
हाल ही में न्यूजीलैंड पाकिस्तान के दौरे पर गया था, लेकिन सुरक्षा मामलों को ध्यान में रखते हुए कीवी टीम बिना एक भी मैच खेले अपने देश लौट गई थी। न्यूजीलैंड के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी। पाकिस्तान के लिए यह मैच बदले के जैसा था और टीम ने मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड से अपने अपमान का बदला लिया। लगातार दूसरी जीत के साथ पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है। इसके बाद पाकिस्तान को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से खेलना है। इनमें से दो मैच जीतना पाकिस्तान के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए।
टारगेट का पीछा करते हुए एक समय पाक का स्कोर 87 पर 5 विकेट था। न्यूजीलैंड के गेंदबाज लगातार पाकिस्तान के ऊपर दबाव बना रहे थे, लेकिन छठे विकेट के लिए शोएब मलिक और आसिफ अली ने 23 गेंदों पर 48 रन जोड़। कीवी टीम को वापसी का मौका नहीं दिया। मलिक ने 20 गेंदों पर नाबाद (26) और आसिफ अली ने 12 गेंदों पर नाबाद (27) रन बनाए।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। पाक का पहला विकेट टिम साउदी ने कप्तान बाबर (9) को आउट कर चटकाया। न्यूजीलैंड को दूसरी कामयाबी ईश सोढ़ी ने फखर जमान (11) को आउट कर दिलाई। सोढ़ी को ये सफलता डीआरएस पर मिली। दरअसल, न्यूजीलैंड ने जमान के खिलाफ पगबाधा की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। कीवी टीम ने रिव्यू लिया और उसमें गेंद स्टंप की लाइन पर पाई गई और फखर जमान को अपना विकेट गंवाना पड़ा। मोहम्मद रिजवान (33) का विकेट ईश सोढ़ी ने हासिल किया। फखर जमान अपने टी-20 करियर में 15वीं बार लेग स्पिनर के खिलाफ आउट हुए। 11वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने मोहम्मद हफीज (11) को आउट किया। बाउंड्री लाइन पर डेवॉन कॉनवे ने हफीज का शानदार कैच पकड़ा। इस कैच की तारीफ हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर की।
T-20I में टीम साउदी ने अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। T-20I में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले शाकिब अल हसन (117) और लसिथ मलिंगा (107) का नाम आता है। खास बात ये है कि साउदी T-20I में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निराशाजनक खेल दिखाया। अपनी पारी के 20 ओवरों के दौरान टीम लगातार बड़े शॉट्स लगाने के लिए संघर्ष करती नजर आई। कीवी टीम को पहला झटका हारिस रउफ ने मार्टिन गुप्टिल (17) को आउट कर दिया। आउट होने से पहले गुप्टिल ने डेरेल मिचेल के साथ 36 रन जोड़े। इमाद वसीम ने डेरेल मिचेल (27) को आउट कर PAK को दूसरी सफलता दिलाई। जिमी नीशम (1) ने भी निराश किया और मोहम्मद हफीज को अपनी विकेट थमा बैठे। 11वें ओवर में केन विलियम्सन को DRS पर जीवनदार मिला था। उस समय वह 13 पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन वह मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और (25) के स्कोर पर रन आउट हो गए।
हारिस रउफ ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट चटकाए। पहले उन्होंने डेवॉन कॉनवे (27) को आउट किया और एक गेंद के बाद ग्लेन फिलिप्स (13) की विकेट चटकाई। पारी की आखिरी गेंद पर उन्होंने मिचेल सैंटनर (6) को क्लीन बोल्ड किया। मैच में रउफ ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और 'मैन ऑफ द मैच' रहे।
केन विलियम्सन T-20I में 9वीं बार रन आउट हुए।
हारिस रउफ (4/22) का T-20I में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
हारिस रउफ (4/22) किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज का T-2O WC में ये तीसरा बढ़िया प्रदर्शन रहा।
न्यूजीलैंड की पारी में सिर्फ 3 छक्के लगे।