इस विश्व कप में फिर खेल सकते हैं भारत-पाकः सना मीर

मैं भारतीय खिलाड़ियों की भावना की कायल हूं
दुबई।
आईसीसी टी-20 विश्व कप के अपने आगाज मैच में जब भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी, तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शांत नजर आए थे। पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान मुहम्मद रिजवान और बाबर आजम जब मैच जीतने के बाद उनसे गले लगे थे तो विराट कोहली ने उनको जीत की शुभकामनाएं दी थीं, इसी कारण से पाकिस्तान की महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने विराट कोहली की तारीफ की है।
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर का मानना है कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में बाबर आजम की अगुआई वाली टीम की भारत पर जोरदार जीत टूर्नामेंट जीतने के पसंदीदा होने के उनके टैग को सही ठहराती है। पाकिस्तान ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को दस विकेट से शिकस्त दी थी। यह पहली बार था जब पाकिस्तान दस विकेट से टी-20 मुकाबला जीतने में सफल रहा और भारत को पहली बार इतनी बड़ी हार मिली।
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर का मानना है कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में बाबर आजम की अगुआई वाली टीम की भारत पर जोरदार जीत टूर्नामेंट जीतने के पसंदीदा होने के उनके टैग को सही ठहराती है। पाकिस्तान ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को दस विकेट से शिकस्त दी थी। यह पहली बार था जब पाकिस्तान दस विकेट से टी-20 मैच जीतने में सफल रहा और भारत को पहली बार इतनी बड़ी हार मिली।
आईसीसी को लिखे अपने कालम ने सना मीर ने कहा, "पाकिस्तान को भारत को दस विकेट से हराते हुए देखना अविश्वसनीय था; मुझे लगता है कि हर पाकिस्तानी इस जीत का काफी समय से इंतजार कर रहा है। यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने क्रिकेट विश्व कप में भारत को हराया है और उन्होंने इसे काफी शानदार अंदाज में किया है। यह सबसे बेदाग प्रदर्शनों में से एक था, जिसे मैंने पाकिस्तान की पुरुष टीम में देखा है, वे तीनों विभागों में उत्कृष्ट थे; मुझे एक भी गलती याद नहीं है, वे काफी शानदार थे।"
विराट कोहली के बारे में आगे बात करते हुए मीर ने कहा, "विराट कोहली ने इतनी शालीनता के साथ हार को स्वीकारा और मैं उनके खिलाड़ियों की भावना की प्रशंसा करती हूं। जो रोल मॉडल हैं, उनके द्वारा किए गए व्यवहार को देखना वास्तव में अच्छा है। यह दिखाता है कि उनके अंदर बहुत मजबूती है और इसका मतलब है कि उनके पास वापसी करने के लिए बहुत आत्मविश्वास है, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर भारत बहुत जल्दी और बड़े अंदाज में वापसी करता है और मुझे उम्मीद है कि हम पाकिस्तान और भारत को फिर से इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देख सकते हैं।"

रिलेटेड पोस्ट्स