सिमरनजीत, जरीन, ज्योति, जमुना पहुंचीं सेमीफाइनल में

पांचवीं एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
हिसार।
ओलम्पियन सिमरनजीत, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखत जरीन, ज्योति व जमुना बोरो अपने-अपने भार वर्ग में पांचवीं एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं और उनका पदक पक्का हो गया है। सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल हिसार में चल रही प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को इन मुक्केबाजों ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वी को सीधे मुकाबलों में हरा दिया। 
पांचवें दिन हुए क्वार्टर फाइनल्स में आरएसी यानी कि रैफरी द्वारा मैच रोककर बीच में ही परिणाम की घोषणा करने वाले फैसले बहुत कम हुए क्योंकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सभी खिलाड़ी अपने-अपने भार वर्ग में काफी अच्छा खेलीं। अब सभी बॉक्सर्स का छठे दिन मंगलवार को सेमीफाइनल्स में मुकाबला होगा। तेलंगाना की टीम से खेल रही निखत जरीन ने 50-52 किलो भार वर्ग में असम की मंजू बासूमैत्री को 5-0 से हराया। 52-54 भार वर्ग में असम की जमुना बोरो ने उत्तराखंड की गायत्री को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। 
रेलवे की ज्योति ने 50-52 किलो भार वर्ग आल इंडिया पुलिस की वनाललदौती को तीन सेट तक चले मुकाबले के बाद 5-0 से हराया। ओलम्पिक खेल चुकी पंजाब की सिमरनजीत कौर ने असम की पविलाओ बासूमथी को 57-60 किलो भार वर्ग में 4-1 से हराया। पांचवें दिन के परिणामों के हिसाब से रेलवे की मंजू रानी ने पंजाब की मीनाक्षी को (45-48) भार वर्ग में 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। इसी भार वर्ग में तमिलनाडु की एस. कलईवानी ने हिमाचल प्रदेश की ज्योतिका बिष्ठ को 5-0 से हराया। 
तीसरे सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर दिल्ली की लक्ष्मी ने अपने मैच में जीत हासिल करके अपना स्थान पक्का किया। लक्ष्मी ने मणिपुर की आशालता को 5-0 से हराया। (45-48) भार वर्ग में चौथी सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर हरियाणा की नीतू ने असम की अमिशा कुमारी भारती को 4-1 से हराकर जगह पक्की की। अब इन चारों सेमीफाइनलिस्ट के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला होगा। 
इसी तरह (48-50) भार वर्ग में राजस्थान की पूजा बिश्नोई, रेलवे की अनामिका, झारखंड की नेहा तांतू व पंजाब की कोमल ने अपनी जगह पक्की की। राजस्थान की पूजा ने दिल्ली की हेमलता को 5-0 से क्वार्टर फाइनल से बाहर किया। रेलवे की अनामिका ने हरियाणा की संजीता की चुनौती 5-0 से खत्म की। झारखंड की नेहा तांतू ने भी 5-0 से अपनी प्रतिद्वंद्वी रामया को हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल में पंजाब की कोमल और महाराष्ट्र की अंजलि गुप्ता में मुकाबला हुआ जिसे कोमल ने जीत लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स