आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया
अबूधाबी। आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-12 ग्रुप एक के आरंभिक मैच में आॅस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों के बाद शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद रहते पांच विकेट से हरा दिया और दो अंक अपने खाते में डाले। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टॉप ऑर्डर चरमराने से दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 118 रन ही बना सकी थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही थी। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 24) और मैथ्यू वेड ने (नाबाद 15) ने छठे विकेट के लिये नाबाद 40 रन जोड़कर 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी। ऑस्ट्रेलिया के लिये कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये। आस्ट्रेलिया का स्कोर 15वें ओवर में चार विकेट पर 81 रन था तो दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 83 रन था। वेड (10 गेंद में दो चौके) और स्टोइनिस (16 गेंद में तीन चौके) ने 19वें ओवर में 10 रन जोड़े। अंतिम छह गेंद में आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिये आठ रन चाहिए थे। स्टोइनिस ने अंतिम ओवर में दो रन लेने के बाद दो चौके लगाकर दो गेंद रहते जीत दिलायी। इससे पहले कप्तान फिंच के टॉस जीतकर फिल्डिंग करने के फैसले को सही साबित करते हुए आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को पस्त कर दिया।
आस्ट्रेलिया के लिये जोश हेजलवुड ने चार ओवर में एक मेडन से 19 रन देकर दो विकेट झटके। एडम जम्पा ने 21 रन देकर दो विकेट हासिल किये। मिशेल स्टार्क 32 रन देकर थोड़े महंगे रहे लेकिन दो विकेट चटकाने में सफल रहे। पैट कमिंस और मैक्सवेल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये। उसके लिये एडेन मार्कराम 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।