इंग्लैंड ने गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को रौंदा
दुबई। इंग्लैंड ने शनिवार को टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के पहले मैच में शनिवार को गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने 8.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद के बुने फिरकी के जाल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फंस गए और इंग्लैंड ने गत चैम्पियन टीम को टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के पहले मैच में महज 55 रन पर समेट दिया।
यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच बताया जा रहा था लेकिन दुनिया भर में टी20 लीग में धूम मचाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाते चले गए। वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरे न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट हो गई। उसका न्यूनतम टी20 स्कोर 45 रन है जो 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बना था।