समीर वर्मा अंतिम आठ में, पीवी सिंधु हारीं

डेनमार्क ओपन में अब सिर्फ मध्य प्रदेश के खिलाड़ी से ही आस
ओडन्से।
डेनमार्क ओपन के पुरुष एकल में भारत के समीर वर्मा ने बड़ा उलटफेर किया। समीर ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ऐंडर्स एंटोनसेन को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दुनिया के 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने एंटोनसेन को 50 मिनट के खेल में 21-14 21-18 से हराया। 
पुरुषों के एकल स्पर्धा में भारत की तरफ से अब सिर्फ समीर वर्मा ही टूर्नामेंट में बने हुए हैं। मध्य प्रदेश के 27 वर्षीय समीर का क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला अब 2014 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता 33 वर्षीय टॉमी सुगिआर्तो से होगा। 
भारत को हालांकि महिलाओं की एकल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी। यहां क्वॉर्टर फाइनल में स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। दो बार की ओलम्पियन सिंधु को दुनिया की आठवीं रैंक की कोरियाई खिलाड़ी आन सियोंग ने 36 मिनट के मुकाबले में 21-11 और 21-12 से हराया। सिंधु की हार के साथ ही महिला वर्ग में भारत की आखिरी चुनौती भी समाप्त हो गई है। अन्य मुकाबलों में भारत के लक्ष्य सेन को दूसरे दौर में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 21 वर्षीय लक्ष्य को एक्सेलसेन ने सीधे सेटों में 21-15, 21-7 से हराया। 

रिलेटेड पोस्ट्स