ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीती टी20 सीरीज

गोल्ड कोस्ट। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बाद भी भारतीय महिला टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 14 रन से हार गयी। ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 149 रन के जवाब में भारतीय टीम 6 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 शृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया। 
जीत के लिए 150 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए मंधाना ने 49 गेंद में 52 रन की पारी खेलने के साथ जेमिमा रोड्रिग्ज (26 गेंद में 23 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर अच्छा मंच तैयार किया था लेकिन टीम ने बीच के ओवरों में 10 रन के अंतर में चार विकेट गंवा दिये। ऑस्ट्रेलिया के लिए निकोल कैरी ने 4 ओवर में 42 रन देकर दो जबकि एश्ली गार्डनर, ऐनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम ने एक-एक विकेट लिये। रविवार को लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा (01) पर आउट हो गयी। 
मंधाना ने पांचवें ओवर में तीन चौके जड़कर टीम की वापसी करवायी। भारत 15 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 93 रन था और उसे जीत के लिए 30 गेंद में 57 रन चाहिए थे। टीम ने अगली 13 गेंदों में कप्तान हरमनप्रीत कौर (13) सहित 3 विकेट गंवा दिये। विकेटकीपर ऋचा घोष ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा लेकिन तब तक मैच भारत के हाथ से निकल गया था। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स