विश्व विजेता को मिलेंगे 16 लाख डॉलर

टूर्नामेंट में भाग ले रही 16 प्रतिस्पर्धी टीमें
दुबई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को पुरुष टी-20 विश्व कप के विजेता को 16 लाख डॉलर (लगभग 12 करोड़ रुपये) की इनामी राशि जबकि उपविजेता को इसकी आधी राशि देने की घोषणा की। आईसीसी ने टूर्नामेंट में भाग ले रही 16 प्रतिस्पर्धी टीमों के लिए कुल 56 लाख डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) की रकम पुरस्कार राशि के रूप में रखे हैं। 
यह प्रतियोगिता 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेली जाएगी। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को पुरस्कार के तौर पर चार-चार लाख डॉलर (लगभग तीन करोड़ रुपये) मिलेंगे। ये मुकाबले 10 और 11 नवंबर को खेले जायेंगे। सुपर 12 चरण में प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का स्थान पक्का है। इसमें से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली प्रत्येक 8 टीमों को 70,000 डॉलर (लगभग 52.5 लाख रुपये) जबकि पहले दौर में बाहर होने वाली टीमों को प्रत्येक को 40,000 डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) मिलेंगे। सुपर 12 में जगह बनाने की कोशिश करने वाली टीमों में बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका शामिल हैं। 
सुपर 12 चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को बोनस
टूर्नामेंट के 2016 में खेले गये पिछले सत्र की तरह इस बार भी सुपर 12 चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को बोनस राशि दी जायेगी। इस चरण में 30 मैच खेले जायेंगे। जिसमें हर मैच के विजेता को पुरस्कार के तौर पर 40,000 डॉलर (लगभग तीन लाख रुपये) इसके साथ ही मैचों के बीच में दो बार ‘ड्रिंक्स ब्रेक’ होगा। यह ब्रेक पारी के बीच में लिये जायेंगे और इसकी अवधि ढाई मिनट की होगी। आधिकारिक ‘ड्रिंक्स ब्रेक’ की शुरुआत से प्रसारकों को पांच मिनट का विज्ञापन राजस्व अर्जित करने में मदद मिलेगी। भारत के मैचों के लिए दरें अधिक होने की उम्मीद है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स