आईपीएल में रनों के शिखर पर केएल राहुल

तो क्या इस धाकड़ से छिन जाएगी ओरेंज कैप
नई दिल्ली।
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को 42 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रन की पारी खेली और वे आईपीएल 2021 में सबसे पहले 600 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 13 मैचों में 626 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 62.60 का रहा और केएल के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले। हालांकि, उनसे ओरेंज कैप छिन सकती है क्योंकि उनकी टीम का सफर इस आईपीएल से समाप्त हो गया है।
केएल राहुल 626 रनों के साथ इस समय ओरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन उनके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसिस (546 रन) हैं और तीसरे नंबर पर रितुराज गायकवाड़ (533) हैं, जबकि चौथे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन हैं, जिन्होंने अब तक 501 रन बनाए हैं। पांचवें पायदान पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने राजस्थान रायल्स के लिए 484 रन बनाए हैं हालांकि, सैमसन और केएल राहुल की टीमें प्लेआफ से बाहर हो गई हैं। 
केएल राहुल को पीछे छोड़ने का मौका फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़ और शिखर धवन के पास है, क्योंकि डुप्लेसिस और गायकवाड़ को अभी कम से कम दो मैच और खेलने को मिलेंगे, जबकि दिल्ली के ओपनर धवन के पास कम से कम तीन मौके होंगे, क्योंकि उनकी टीम को अभी आखिरी लीग मैच में भी उतरना है वहीं, चेन्नई के ओपनर गायकवाड़ और डुप्लेसिस कम से कम पहले क्वालीफायर के अलावा दूसरे क्वालीफायर या फाइनल में भी खेलेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल के आईपीएल में केएल राहुल आरेंज कैप विनर रहे थे। उन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे, जबकि दूसरे नंबर पर शिखर धवन थे, जिन्होंने 17 मैचों में 618 रन बनाए थे। केएल राहुल लगातार चार साल से आइपीएल में 500 या इससे ज्यादा रन बना रहे हैं और चार में से तीन सीजन में उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स