के.एल. राहुल की ताबड़तोड़ पारी

पंजाब किंग्स की सांत्वना जीत
दुबई।
कप्तान केएल राहुल की 42 गेंद में आठ छक्कों और सात चौके जड़ित नाबाद 98 रन की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने 135 रन का लक्ष्य 13 ओवर में ही हासिल कर लिया। 
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास राहुल की आक्रामक पारी को रोकने का कोई तरीका नहीं था। ‘मैन ऑफ द मैच' रहे राहुल ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर मैच खत्म किया। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा तब हुआ जब उनके लिये प्लेआफ के दरवाजे बंद हो गये थे। इससे पहले पंजाब किंग्स ने सीएसके को सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंद में 76 रन के बावजूद छह विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये वहीं, दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 86 रन से हरा दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स