बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी पर रोका

सैफ कप फुटबॉल चैम्पियनशिप
सुनील क्षेत्री ने 76वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा
माले।
सैफ कप फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 10 खिलाड़ियों से खेल रही बांग्लादेश की टीम ने भारत को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। भारत के लिए एकमात्र गोल कप्तान सुनील क्षेत्री ने दागा। अपना 121वां मैच खेल रहे 37 साल के छेत्री ने 27 मिनट में गोल दागा था। यह उनका 76वां अंतरराष्ट्रीय गोल रहा। वह ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले के रिकॉर्ड की बराबरी से बस एक गोल पीछे हैं। 
पेले ने 92 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 77 गोल दागे थे। क्षेत्री सबसे ज्यादा गोल करने की सक्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 111 गोल के साथ पहले, अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी 79 गोल के साथ दूसरे और इराक के अली मबखौत 77 गोल के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
पहले हाफ में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और बॉल पजेशन अपने पास रखा। मैच के 27वें मिनट में क्षेत्री के गोल से टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। हाफटाइम तक यही स्कोर रहा। दूसरे हाफे के 54वें मिनट में बांग्लादेश के खिलाड़ी विश्वनाथ घोष ने भारत के लिस्टन कोलाको के खिलाफ फाउल किया। इसलिए उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। इसके बाद बांग्लादेश टीम 10 खिलाड़ियों से खेल रही थी। 
बांग्लादेश की टीम ने 10 खिलाड़ियों के बावजूद जवाबी हमला जारी रखा। मैच के 74वें मिनट में यासिर अराफात के गोल से बांग्लादेश ने स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। कॉर्नर से लगाई गई किक को अराफात ने डाइव लगाकर हेडर की मदद से गोल में बदल दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने कई अटैक किए, लेकिन बांग्लादेश के डिफेंडर्स और गोलकीपर ने सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया। भारत गुरुवार को अपने दूसरे राउंड रॉबिन लीग मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स