डे-नाइट टेस्ट ड्रा, भारतीय महिला टीम का रहा दबदबा
गोल्ड कोस्ट। भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट में ज्यादातर समय आस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाये रखा जो मुख्यत: पहले दो दिन खराब मौसम रहने की वजह से ड्रा रहा।
आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 143 रन पर खेलना शुरू किया। एलिस पैरी (नाबाद 68) और एशले गार्डनर (51) के बीच 89 रन की साझेदारी बना चुकी थी जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने की शुरुआत की और उसे चार विकेट पर 208 रन से नौ विकेट पर 241 रन तक पहुंचा दिया। फिर आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने पहली पारी घोषित करने का दिलचस्प फैसला किया।
पहली पारी में 377 पर पारी घोषित करने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 37 ओवर खेले और फिर चाय के बाद तीन विकेट पर 135 रन पर पारी घोषित कर दी और आस्ट्रेलिया को 32 ओवर में जीत के लिये 272 रन का लक्ष्य दे दिया। यह लक्ष्य असंभव ही था और आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के शुरू में एलिसा हीली और बेथ मूनी के विकेट सस्ते में गंवा दिये। जब दोनों टीमों की कप्तानों ने ड्रा के लिये हाथ मिलाये तो आस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में दो विकेट पर 36 रन बना लिये थे।