भारत के 12 निशानेबाज फाइनल में

जूनियर विश्व चैम्पियनशिप
नयी दिल्ली।
भारत के 12 निशानेबाज पेरू के लीमा में चल रही जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए। छह व्यक्तिगत वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर के मुकाबले बुधवार को खेले गए। ये सभी ओलम्पिक वर्ग भी है। फाइनल में भारत को कम से कम चार स्वर्ण मिलने की उम्मीद है। 
रूद्रांक्ष पाटिल, धनुष श्रीकांत और पार्थ माखीजा ने जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में क्रमश: 630.2, 629.6 और 629.2 का स्कोर कर फाइनल में जगह बनाई। ये तीनों दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली घोष 630.9 का स्कोर कर तीसरे , रमिता 629.8 के साथ चौथे और निशा कंवर 629.1 के साथ पांचवें स्थान पर रही। 
जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में नवीन क्वालीफिकेशन में 584 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। सरबजोत सिंह दूसरे और विजयवीर सिद्धू चौथे स्थान पर रहे। जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में रिदम सांगवान 577 स्कोर के साथ दूसरे, मनु भाकर 574 के साथ तीसरे और एशा सिंह 572 के साथ पांचवें स्थान पर रही।

रिलेटेड पोस्ट्स