झूलन के खाते में दर्ज हुए 600 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट लिए
नई दिल्ली। भारत की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने करियर में 600 विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे जा तीसरे वनडे मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लर्निंग को विकेट कीपर ऋषा घोष के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही नाबाद 8 रन बनाए और चौके के साथ जीत दिलाई।
इस मैच को टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत लिया। हालांकि इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा एशले गार्डनर ने 62 गेंदों पर 64 रन बनाए। इनके अलावा बेथ मूनी ने 64 गेंदों पर 52 रन बनाए।
वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 3 बॉल शेष रहते ही 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर जीत लिया। टीम इंडिया की ओर से टीम इंडिया की ओर से ओपनर शिफाली वर्मा ने 91 गेदों पर 56 रन बनाए। इनके अलावा याशिका भाटिया ने 64, दीप्ति शर्मा ने 31 और स्नेह राणा ने 30 रन बनाए।
गोस्वामी ने 600 विकेट में से 337 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं, जबकि 263 विकेट उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी है। उन्होंने 192 मैचों में 21.59 की औसत से 240 विकेट ले चुकी हैं। वहीं 11 टेस्ट मैचों में 17.63 की औसत से 41 विकेट ले चुकी हैं। जबकि 68 टी 20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं। गोस्वामी ने 2018 में टी20 से संन्यास ले लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के आखिरी ओवर में झूलन को 8 गेंद फेंकने पड़े थे। दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। झूलन गोवस्वामी ने शुरुआती 2 गेंद पर 5 रन लुटा दिए। इसके बाद 4 गेंद पर 8 रन की जरूरत थी। इसके बाद नो बॉल फेंक दी। अंतर कम होकर 2 गेंद पर 5 रन का रह गया। 5वीं गेंद पर 2 रन दिए और मैच की आखिरी गेंद झूलन ने एक और नो बॉल फेंक दी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को एक रन का फायदा हुआ और फ्री हिट पर निकोला कैरी ने 2 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी थी। आखिरी ओवर में झूलन की इस गेंदबाजी को लेकर काफी आलोचना हुई थी। गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की खेली जा रही आखिरी मैच में 10 ओवर 37 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। गोस्वामी के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा और पूजा को 1-1 विकेट मिले।