महिला हॉकी की कीमत 11 करोड़

10 करोड़ का है सुहास का रैकेट
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को खिलाड़ियों से मिले उपहारों की नीलामी में सबसे अधिक बोली महिला हॉकी की 11 करोड़ लगी है। इसके बाद नोएडा के डीम सुहास एल.वाई. का रैकेट 10 करोड़ का है। सात सितम्बर से सात अक्टूबर तक प्रधानमंत्री को मिले 1300 उपहारों की नीलामी की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर संस्कृति मंत्रालय ने उन्हें मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की थी। इस नीलामी में करीब 1300 सामानों को रखा गया था। सामानों में ओलंपिक विजेता और पैरालंपिक विजेता खिलाड़ियों द्वार पीएम को दिए गए उपहार भी शामिल थे। यह नीलामी 17 सितंबर से 7 अक्तूबर तक चलेगी।
प्रधानमंत्री को उपहार में मिले महिला हॉकी स्टिक पर 11 करोड़ रुपये की बोली लगी है। वहीं, गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई के बैडमिंटन रैकेट पर 10 करोड़ रुपए की बोली लगी है। नीलामी में टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का भाला भी शामिल है।
हॉकी स्टिक पर खिलाड़ियों के हस्ताक्षर
महिला हॉकी टीम की हॉकी स्टिक का बेस प्राइज 80,000 रूपये रखा गया था। इस नीले रंग की हाकी स्टिक पर रानी रामपाल, सविता पूनिया, ललरेमसियामी, नवजोत कौर, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, दीप ग्रेस, सुशीला चानू, सलीमा टेटे, मोनिका मलिक, निशा वार्सी, नेहा गोयल, उदिता सहित पूरी टीम की खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं। 
सुहास एलवाई के रैकेट की नीलामी
ऑनलाइन नीलामी में टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले सुहास एलवाई के रैकेट पर 10 करोड़ तक की बोली लग चुकी है। नीरज चोपड़ा के भाले पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये तक की बोली भी लग चुकी है। बॉक्सर लवलीना बोरगोहेने के ग्लव्स पर 1 करोड़ 80 लाख रुपये की बोली लगी, जबकि इसका बेस प्राइस 80 लाख रुपये था। 
नीलामी में क्या-क्या शामिल है?
नीरज के भाले के अलावा टोक्यो पैरालंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले सुमित अंतिल के जेवलिन का बेस प्राइज भी करीब 1 करोड़ रुपए रखा गया है। इस ऑक्शन में पैरालंपिक खेलों में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने वाली शूटर अवनि लेखरा की हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट भी शामिल है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम की स्टिक का बेस प्राइस 80 लाख रुपये रखा गया है। पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर के हस्ताक्षर किए हुए रैकेट का बेस प्राइस 80 लाख रुपए रखा गया है। इस नीलामी में कई और खिलाड़ियों के सामान भी मौजूद हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स