तमिलनाडु के पूर्व कप्तान एस. शरत बीसीसीआई जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त
पंजाब के पूर्व आलराउंडर किशन मोहन समिति सदस्य बने
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज श्रीधरन शरत को शुक्रवार को जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया। बोर्ड ने अंडर-19 टूर्नामेंट के साथ घरेलू सत्र शुरू होने से केवल एक सप्ताह पहले नयी जूनियर चयन समिति गठित की है।
चयन समिति के अन्य सदस्यों में पंजाब के पूर्व आलराउंडर किशन मोहन (उत्तर क्षेत्र), बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज राणादेब बोस (पूर्वी क्षेत्र), गुजरात के पूर्व बल्लेबाज पथिक पटेल (पश्चिम क्षेत्र) और मध्य प्रदेश के पूर्व गेंदबाज हरविंदर सिंह सोढ़ी (मध्य क्षेत्र) शामिल हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘तमिलनाडु के पूर्व कप्तान शरत श्रीधरन समिति के अध्यक्ष होंगे।'
शरत तमिलनाडु के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने 100 रणजी ट्राफी मैच खेले। उन्होंने अपने 15 साल के करियर में 139 प्रथम श्रेणी मैचों में 51.17 की औसत से 8700 रन बनाये जिसमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए में 100 मैच खेले और 3000 से अधिक रन बनाये। वह बीसीसीआई के मैच रेफरी भी रहे। नयी चयनसमिति की जिम्मेदारी भारत की अगली अंडर–19 टीम का चयन करना होगा जो अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भाग लेगी।