दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिलेगा टीम इंडिया को नया कोच

रवि शास्त्री वर्ल्ड कप के बाद देंगे इस्तीफा 
बीसीसीआई नए कोच के लिए आवेदन मांगेगा
मुम्बई।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ चीफ कोच रवि शास्त्री सहित अन्य कोचिंग स्टाफ नहीं होगा। शास्त्री का टी-20 वर्ल्ड कप के बाद करार खत्म हो रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साउथ अफ्रीका के दौरे तक करार बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ नए कोच होंगे।
स्पोर्ट्स वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री ने बीसीसीआई की ओर से कुछ महीनों के लिए करार बढ़ाए जाने के प्रस्ताव से इंकार कर दिया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित कर सकता है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड पद को संभाल रहे हैं, ऐसे में वह टीम इंडिया को कोच नहीं बनेंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उनसे संपर्क किया गया है नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे और चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से शुरू होगा वहीं आखिरी टी20 मैच 2022 में 26 जनवरी को खेलना है। इसी के साथ दौरे की समाप्ति होगी। रवि शास्त्री 2017 से टीम इंडिया के कोच हैं। 2019 में उनके करार को बढ़ाया गया, जो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। रवि शास्त्री और विराट के बीच टीम इंडिया ने टेस्ट में विदेशी धरती पर शानदार प्रदर्शन किए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया वहीं इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे रही। पहली बार आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी टीम पहुंची। हालांकि, न्यूजीलैंड से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
43 टेस्ट में से 25 में जीत
रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने 43 टेस्ट में से 25 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। सक्सेस रेट 60% से ऊपर का रहा है। वहीं, वनडे में 76 में से 51 में जीत मिली। सक्सेस रेट 67% रहा। इसी तरह टी-20 में भारत को 60 में से 40 मैचों में जीत मिली। 66% सक्सेस रेट है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली द टेलीग्राफ से बात करते हुए पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने कोच पद को लेकर अभी राहुल द्रविड़ से कोई बात नहीं की है। गांगुली ने कहा था- मैं समझता हूं कि उन्हें (राहुल द्रविड़) परमानेंट तौर पर काम करने (कोच पद के लिए) कोई दिलचस्पी नहीं है। हालांकि, हमने भी कभी इसके बारे में उनसे कोई बात नहीं की है। जब हम इस बारे में (कोच पद को लेकर) सोचेंगे, तब देखा जाएगा क्या होता है।

रिलेटेड पोस्ट्स