भारत के आईपीएल सितारे दुबई रवाना
आरटी-पीसीआर की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव
मैनचेस्टर/दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिये अनुबंधित भारतीय क्रिकेटर आरटी-पीसीआर जांच में दो दिन में दूसरी बार नेगेटिव आने के बाद चार्टर्ड और कमर्शियल फ्लाइट से संयुक्त अरब अमीरात के लिये रवाना हुए। खिलाड़ियों की संबंधित फ्रेंचाइजी ने उनकी यात्रा का इंतजाम कराया है।
भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामले आने के बाद भारत और इंगलैंड के बीच पांचवां टेस्ट अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया जिसके बाद खिलाड़ियों ने 19 सितंबर से बहाल होने वाले आईपीएल के इस चरण के बचे मैचों के लिये जल्दी रवाना होना शुरू कर दिया। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के खिलाड़ियों ने वायरस की जांच में नेगेटिव आने के बावजूद मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया क्योंकि सहायक फिजियो योगेश परमार के पांचवें मैच से पहले पॉजिटिव आने के बाद उन्हें डर था कि मुकाबले में खेलने के दौरान वे वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
बेयरस्टो, मलान आईपीएल से हटे
नयी दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और पंजाब किंग्स के बल्लेबाज डेविड मलान ने व्यक्तिगत कारणों से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला किया है। इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों को अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने के लिए चार्टर्ड विमान से ‘बबल टू बबल ट्रांसफर’ होना था। भारतीय दल में कोविड-19 के प्रकोप के कारण दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के स्थगित होने के बाद फ्रेंचाइजी टीमों को खिलाड़ियों की यात्रा का प्रबंध खुद करना पड़ रहा है।