रोमांचक टेस्ट सीरीज का निराशाजनक अंत
मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने पर पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया
नयी दिल्ली। भारतीय टीम में कोविड-19 संक्रमण के मामले के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के शुक्रवार को रद्द होने को पूर्व क्रिकेटरों ने निराशाजनक करार दिया। इसमें से कई खिलाड़ियों ने हालांकि भारत पर उंगली उठाने से इनकार कर दिया, जो सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
उन खिलाड़ियों ने याद दिलाया कि इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका में ऐसा ही किया था। भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था। इससे मैच के दौरान संक्रमण फैलने का डर भी था, जिसके कारण टॉस से दो घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने इस पर निराशा व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘ यह बहुत बड़ी निराशा है, यह शानदार सीरीज रही।'
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि टेस्ट नहीं खेलने का फैसला करने के लिए भारतीय टीम पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड ने कोविड-19 के डर के कारण दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ दिया था, जिससे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई थी। ऐसे में भारत की आलोचना नहीं होनी चाहिए।' इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, लेकिन इंगलैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के साथ ऐसा ही किया था।' इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि इस गर्मी के सत्र में दोनों टीमों अगर मैच खेल कर सीरीज खत्म करती तो अच्छा होता। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘जैव-सुरक्षित माहौल और इस सीरीज के आयोजन के लिए जो कुछ भी किया गया उसे देखते हुए इसका इस तरह से खत्म होना निराशाजनक है।'
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बूचर ने कहा कि 19 सितम्बर को यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का फिर से शुरू होना टेस्ट रद्द होने का एक कारण हो सकता है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘यूएई में 19 सितम्बर को आईपीएल फिर से शुरू होगा और टेस्ट के आगे खिसकाने से भारतीय खिलाड़ियों के लिए उस प्रतियोगिता (आईपीएल) की शुरुआत में भाग लेना मुश्किल होता।
अगर कोई भारतीय खिलाड़ी जांच में पॉजिटिव आता तो उसे कम से कम 10 दिनों तक ब्रिटेन में पृथकवास रहना होता।' भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मैच को रद्द करने के फैसले को सही करार दिया। आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘इसमें शामिल सभी लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है और सही फैसला किया गया है। हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि हर कोई सुरक्षित रहे।' एक अन्य आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने इस कदम को ‘दुखद समाचार' बताया।