बाबर आजम का कहना टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पर होगा दबाव
24 अक्टूबर को है भारत से पाकिस्तान का मुकाबला
भारत से वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीता है पाकिस्तान
इस्लामाबाद। टीम इंडिया इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच को लेकर अभी से माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। आजम ने कहा कि इस मुकाबले में भारतीय टीम पर दबाव होगा। उनकी टीम भारत को हराकर जीत से आगाज करने के इरादे से उतरेगी।
बाबर आजम ने गुरुवार को रमीज राजा से मिलने के बाद भारत से मुकाबले पर बयान दिया है। रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रमुख बनने वाले हैं। बाबर आजम ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप यूएई में होने से पाकिस्तान को फायदा मिलेगा। उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम के लिए यूएई में खेलना घर में खेलने जैसा है। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए हमले के बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल मैचों का आयोजन बंद हो गया था। इस कारण पाकिस्तान ने यूएई को ही अपना होम बेस बनाया था और उसकी घरेलू सीरीज के मुकाबले वहीं होते थे।
वनडे और टी-20 दोनों वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम कभी भारत ने नहीं जीत पाई है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सात बार और टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार हराया है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का एक मैच टाई रहा था। इसे भारत ने बॉल आउट में जीता था।
बाबर आजम ने माना कि पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर की टीम इस समय मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है। उन्होंने कहा- हमारा मिडिल ऑर्डर लंबे समय से निरंतरता के साथ परफॉर्म नहीं कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान हम इस कमजोरी पर काम करेंगे और सुधार करेंगे।