एंडरसन ने विराट को सोची-समझी रणनीति में फंसाया
भारतीय कप्तान नहीं निकाल पा रहे हैं तोड़
सामूहिक विफलता का दिन
नई दिल्ली। लॉर्ड्स में हार के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने लीड्स में बुधवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की है। जेम्स एंडरसन की अगुआई में इंग्लैंड के फास्ट बॉलर्स ने टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 78 रनों पर समेट दी। इसके बाद अंग्रेजों ने रोरी बर्न्स और हसीब हमीद के अर्धशतकों की बदौलत बिना विकेट खोए 120 रन बनाकर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा कि स्विंग के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी फिर से उभरकर सामने आ गई।
दोषी ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी विदेशों में कभी गरम हो जाती है तो कभी नरम। इस पारी में भारतीय बल्लेबाजी बिल्कुल नरम नजर आई। उन्होंने कहा कि जिस तरह चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली आउट हुए वह काफी दुखद था। एंडरसन ने इन दोनों बल्लेबाजों को सोची-समझी रणनीति के तहत आउट किया। यह रणनीति भी कोई छुपी हुई नहीं बल्कि जगजाहिर है। वे ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर गेंद का टप्पा रखते हैं और वहीं से कभी गेंद को अंदर लाते हैं तो कभी बाहर। विराट बार-बार एंडरसन का इसी तरह शिकार होते रहे हैं, लेकिन वे इसका कोई मजबूत तोड़ नहीं निकाल पा रहे हैं।
भारत के अन्य बल्लेबाज भी एंडरसन को बहुत अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं। रोहित शर्मा ने क्रीज पर सेट होने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। भारतीय बल्लेबाजी की सामूहिक विफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक भी बल्लेबाज 19 रन से ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सका।
दोषी ने कहा कि इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाजों ने भी जेम्स एंडरसन का अच्छा साथ दिया है। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे क्रेग ओवर्टन ने बेहतरीन गेदंबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। ओली रॉबिन्सन और सैम करन ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि पहले ही दिन मैच का कंट्रोल इंग्लैंड की टीम के हाथ में आ गया है। पहली पारी में वे बड़ा स्कोर कर भारत को मुकाबले से बाहर कर सकते हैं।