सिराज में किसी भी बल्लेबाज को आउट करने की क्षमताः विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया दौरे से उनके आत्मविश्वास में हुई बढ़ोत्तरी
लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में आज से शुरू हो रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज की तारीफ की है। कोहली ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि सिराज के प्रदर्शन से वे हैरान नहीं हैं, क्योंकि सिराज का कॉन्फिडेंस इस स्तर पर पहुंच गया है कि वे किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा सिराज के आत्मविश्वास को नए स्तर तक ले गया है। मैं सिराज की तरक्की देखकर बिल्कुल हैरान नहीं हूं, क्योंकि मैंने उसे करीब से देखा है। वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसके बाद पास तकनीक हमेशा से रही है, बस केवल उसके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने की जरूरत थी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से उसके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुई है।
सिराज दो टेस्ट में ले चुके हैं 11 विकेट
मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 11 विकेट ले चुके हैं। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने आठ विकेट लिए थे। पहली पारी में 30 ओवर में 94 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में 10.5 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। वे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा की मौजूदगी वाली तेज गेंदबाजी चौकड़ी के सबसे युवा सदस्य हैं।
कोहली ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की भी तारीफ की और उम्मीद जताई कि उनकी अच्छी फॉर्म जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जब आप विदेशी सरजमीं पर खेलते हैं तो ओपनिंग जोड़ी के ताल-मेल का काफी महत्वपूर्ण रोल होता है। लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने शुरुआती दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह शानदार है। रोहित ने शुरुआती दो टेस्ट की चार पारियों में अब तक 36, 12, 83 और 21 रन बनाए हैं। जबकि राहुल ने 84, 26, 129 और 5 रन का योगदान दिया है।