पीएम नरेंद्र मोदी आजकल एक वक्त ही करते हैं भोजन

चातुर्मास की वजह से कर रहे हैं ऐसा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
शायद आपको इस बात की जानकारी बहुत कम होगी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों सिर्फ एक बार ही भोजन कर रहे हैं। यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है जिसके चलते पीएम मोदी एक बार ही खाना खा रहे हैं। इसका खुलासा खुद प्रधानमंत्री ने किया है। उन्होंने खुद बताया कि किस वजह के चलते वह आजकल एक बार भोजन कर रहे हैं। 
दरअसल, आजकल चातुर्मास चल रहा है। इस पर्व को मुख्य रूप से जैन धर्म के लोग मनाते हैं। लेकिन हिंदू धर्म के लोग भी इस दौरान पूजा-अर्चना और धार्मिक कर्मकांड करते हैं। चातुर्मास के दौरान कई चीजों को खाने की मनाही होती है। इस दौरान दही, हरी पत्तेदार सब्जी खाने से परहेज किया जाता है। इसके अलावा मौसम अनुकूल न होने की वजह से ज्यादातर लोग एक ही बार भोजन करते हैं। पीएम मोदी भी उन लोगों में शामिल हैं जो चातुर्मास के समय सिर्फ एक बार खाना खाते हैं। 
बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले चुके भारतीय एथलीटों से अपने आवास पर मुलाकात की। वहां उन्होंने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को उनका पसंदीदा चूरमा और पीवी सिंधु को आइस्क्रीम खिलाई। जब नीरज को चूरमा दिया गया तो पीएम मोदी ने कहा कि एक बार मेरे साथ भी खाना होगा। इस पर नीरज ने प्रधानमंत्री से कहा आप भी लीजिए। तब पीएम ने कहा कि आजकल चातुर्मास चल रहा है और इन दिनों में मैं एक ही बार भोजन करता हूं।
भारतीय एथलीटों से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि एक बार अटल जी कहीं पर खाना खाने गए, वहां उन्हें गुलाब जामुन दिया गया, अटली जी जब भोजन करने के बाद बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में गुलाब जामुन पसंद होने की बात कह दी। इसके बाद जहां कहीं अटलजी जाते उन्हें भोजन के बाद गुलाब जामुन ही खाने को दिया जाने लगा। इससे अटलजी काफी परेशान हुए और उन्होंने कहा कि एक आदेश जारी करवाओ कि मुझे मीठे में कुछ और भी खिलाया करें। पीएम मोदी द्वारा बताए गए इस किस्से को सुनकर वहां पर मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे।

रिलेटेड पोस्ट्स