लार्ड्स टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी

तीन सौ रन बनाने के बाद इंग्लैंड में कभी नहीं हारी टीम इंडिया
दो मुकाबले जीते और छह मैच ड्रॉ रहे
लंदन।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारतीय पारी 364 रन पर सिमट गई। भारत ने इंग्लैंड में पहले बैटिंग करते हुए कभी 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने इस मैच से पहले इंग्लैंड में 8 बार 300+ रन का स्कोर बनाया। इसमें से टीम ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की। यह दोनों मैच 2002 में हेडिंग्ले लीड्स में और 2018 में नॉटिंघम में खेले गए थे वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे।
भारत के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं। जो रूट 48 रन और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अब भी भारत से 245 रन पीछे है। भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए 250+ रन 11 बार बनाए हैं। इसमें से टीम इंडिया को 4 में जीत मिली और 6 मैच ड्रॉ रहे। सिर्फ एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 1952 में खेला गया था। तब भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 293 रन बनाए थे और हार का सामना करना पड़ा था।
टीम इंडिया ने पहली पारी में भले ही उम्मीद से कम रन बनाए हों, लेकिन आंकड़ा भारतीय खिलाड़ियों और फैंस को राहत जरूर देगा। इस ग्राउंड पर अब तक 51 बार किसी टीम ने मैच की पहली पारी में 350 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है। ऐसा करने वाली टीम को 28 मैचों में जीत मिली है। सिर्फ दो बार हार झेलनी पड़ी है। 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर में लगातार दो बॉल पर दो विकेट लिए। उन्होंने दूसरी बॉल पर डॉम सिबली और अगली बॉल पर हसीब हमीद को पवेलियन भेजा। सिराज ने सिबली को 11 रन के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। फिर हमीद को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की पारी 364 रनों पर सिमट गई। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए वहीं रोहित शर्मा ने 83 रन, विराट कोहली ने 42 रन और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। पुजारा 9 रन और रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने आखिरी 88 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन टीम ने 3 विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और 364 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए। उन्होंने रोहित, पुजारा, रहाणे, इशांत और बुमराह को आउट किया। यह 31वीं बार है जब एंडरसन ने पारी में 5 विकेट लिए। इसके अलावा ओली रॉबिन्सन को 2, मोइन अली और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स