लगातार दूसरे गोल्ड से एक जीत दूर कोमालिका बारी

साक्षी भी फाइनल में पहुंचीं
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विश्व यूथ चैम्पियनशिप में भारतीय तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। पोलैंड में चल रही चैम्पियनशिप में कोमालिका बारी और साक्षी चौधरी महिलाओं की स्पर्धा रिकर्व और कम्पाउंड जूनियर की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। छठी रैंकिंग वाली कोमालिका लगातार दूसरे गोल्ड मेडल से एक जीत दूर हैं। कोमालिका को दो बाई मिले और इसके बाद उन्होंने तीन खिलाड़ियों को मात दी और अंतिम चार में पहुंचीं। कोमालिका ने सेमीफाइनल में अमेरिकी तीरंदाज कैसे कॉफोल्ड को 6-4 से हराया।  
बारी के अलावा आठवीं रैंकिंग वाली साक्षी चौधरी को पहले दौर में बाई मिला और इसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान, ईरानी, मेक्सिकन और अमेरिकी खिलाड़ी को हराया और फाइनल में पहुंचीं। अब साक्षी का फाइनल मुकाबला क्रोएशिया की अमांडा लिनारिक से होगा। 
अन्य खिलाड़ियों में पुरुषों में ऋषभ यादव को कम्पाउंड जूनियर व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।  हालांकि उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका होगा जब वह प्लेऑफ मुकाबले में मेक्सिको के खिलाड़ी सेबेस्टियन गार्सिया से भिड़ेंगे। 

रिलेटेड पोस्ट्स