कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के रास्ते अब होंगे अलग
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री जल्दी ही टीम से अलग होने वाले हैं। इस साल यूएई में भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। जानकारी के मुताबिक यह बतौर कोच शास्त्री का आखिरी टूर्नामेंट होगा। गौरतलब है कि पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का नाम मुख्य कोच के तौर पर लिया जा रहा है।
टीम इंडिया के मुख्य कोच शास्त्री का कार्यकाल इस साल खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड उनके करार को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है वहीं द्रविड़ का नाम इस भूमिका से लिए सबसे आगे चल रहा है। श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ उनको बतौर मुख्य कोच भेजा गया था।
एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच करार खत्म होने के बाद टीम से अलग होने वाले हैं। उन्होंने बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को इस बात के बारे में बताया है कि वह अब इस पद से हटना चाहते हैं। भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसके बाद वह अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप में खेलेगी।
साल 2014 में शास्त्री टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर जुड़े थे और साल 2016 में हुए टी20 विश्व कप तक इस पद पर काम किया। इसके बाद पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। कप्तान कोहली और उनके बीच हुई अनबन के बाद 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाया गया था।