क्रिकेट को 2028 ओलम्पिक खेलों में जगह दिलाने की तैयारी

आईसीसी करेगा क्रिकेट को शामिल करने का दावा
1900 के पेरिस ओलम्पिक में शामिल थी क्रिकेट
दुबई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह लॉस एंजलिस में 2028 में होने वाले ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिये अपनी तरफ से दावा पेश करेगा। आईसीसी पिछले कुछ समय से क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने की कोशिश कर रहा है तथा उसके इस दावे को दुनिया के सबसे धनी बोर्ड बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का भी समर्थन हासिल है। 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल में इस पर अपनी राय स्पष्ट की थी। अपनी स्वायत्तता खत्म होने और भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के हस्तक्षेप की आशंका को देखते हुए बीसीसआई इससे पहले ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं था लेकिन अब शाह ने आश्वासन दिया है कि यदि आईसीसी दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ में जगह पाने में सफल रहता है तो भारत उसमें भाग लेगा। आईसीसी ने ओलम्पिक कार्य समूह भी गठित किया है जोकि क्रिकेट को 2028 से ओलम्पिक खेलों का हिस्सा बनाने की दिशा में काम करेगा।
क्रिकेट को 1998 में राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया था। अब बर्मिंघम में 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट के रूप में इस खेल की वापसी होगी। क्रिकेट को केवल एक बार पेरिस ओलम्पिक 1900 में शामिल किया गया था लेकिन तब केवल दो टीमों ने इसमें भाग लिया था। इंग्लैंड ने दो दिवसीय मैच में फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

रिलेटेड पोस्ट्स