विराट कोहली बिना खाते खोले लौटे
भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहद निराश किया। उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली पहली पारी में कुछ खास करेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। उन्हें जेम्स एंडरसन ने क्रीज पर ठीक से पांव भी नहीं टिकाने दिया और वो अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
एंडरसन की गेंद पर विराट कोहली को जोस बटलर ने विकेट के पीछे लपक लिया और वो गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन वापस लौटे। इस टेस्ट सीरीज में विराट बनाम एंडरसन की भी बात चल रही थी, जिसमें फिलहाल एंडरसन ने बाजी मार ली। वहीं विराट कोहली ने शून्य पर आउट होकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले कप्तान विराट कोहली बन गए हैं तो वहीं वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली सबसे ज्यादा यानी 9 बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार विराट कोहली ही डक पर आउट हुए हैं। वो तीन बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गोल्डन डक हुए हैं।
साल 2021 में विराट कोहली चौथी बार बतौर कप्तान इंटनेशनल क्रिकेट में शू्न्य पर आउट हुए। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया जो अब तक तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। साल 2011 में वो चार बार शून्य पर आउट हुए थे जबकि साल 2017 में वो पांच बार शून्य पर आउट हुए थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तानः
9 - विराट कोहली
8 - एमएस धोनी
7 - नवाब पटौदी
6 - कपिल देव