नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे

आज टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम
सेमीफाइनल में पहुंचे पहलवान रवि कुमार और दीपक पूनिया
टोक्यो।
टोक्यो ओलम्पिक का 13वां दिन अभी तक भारतीय दृष्टिकोण से काफी बेहतर है। जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए जहां फाइनल में प्रवेश किया वहीं पहलवान रवि कुमार और दीपक पूनिया ने अंतिम चार में जगह बनाई।
रानी रामपाल की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से सेमीफाइनल में होगा। बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किलोग्राम भार वर्ग में सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनज़ सुरमेनेलीक से भिड़ेंगी। लवलीना भारत के लिए पहले ही पदक पक्का कर चुकी हैं। इसके अलावा भाला फेंक स्पर्धा में आज नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर दूर भाला फेंका। वह अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहे।
रेसलिंग में 57 किलोग्राम भारवर्ग में रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से पटखनी दी जबकि 86 किलोग्राम भारवर्ग में दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में दस्तक दी।
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में शानदार थ्रो किया। उन्होंने 86.65 मीटर दूर भाला फेंका। इसके साथ वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। फाइनल में सीधे प्रवेश करने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना जरूरी था। नीरज अब सात अगस्त को फाइनल मुकाबले में अपना दमखम दिखाएंगे। पुरुष भाला फेंक के क्वालीफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ग्रुप में पहले स्थान पर रहे।
पुरुष जेवलिन थ्रो स्पर्धा के ग्रुप बी में भारत के भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह क्वालीफाई नहीं कर सके। इसके साथ ही वह फाइनल की रेस से बाहर हो गए। उन्होंने तीसरे प्रयास में 74.81 मीटर का थ्रो किया। जबकि उनका बेस्ट थ्रो पहले प्रयास में रहा था जब उन्होंने 76.40 मीटर दूर भाला फेंका। 
भारतीय पहलवान अंशु मलिक को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बेलारूस की इरिना कुराचिकिना ने 8-2 से शिकस्त दी। दुनिया की नंबर तीन महिला पहलवान इरिना ने पहले तीन मिनट के बाद अंशु मलिक पर 4-0 की बढ़त बना ली। जिसके चलते भारतीय पहलवान उबर नहीं पाई।

रिलेटेड पोस्ट्स