भारत को सात विकेट से हराकर श्रीलंका ने जीती सीरीज

टी-20 में धवन की टीम बल्लेबाजी में लड़खड़ाई
कोलम्बो।
श्रीलंका ने बृहस्पतिवार को यहां तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर महज 81 रन बनाये। श्रीलंका ने 14.3 ओवर में 82 रन बनाकर जीत दर्ज की। 
भारत का भाग्य केवल टॉस ने दिया, लेकिन पहले बल्लेबाजी का उसका फैसला सही नहीं रहा। भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें सातवें नंबर पर उतरे कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाये। कुलदीप 11 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे, जिससे भारत पूरे 20 ओवर खेलने और अपने न्यूनतम स्कोर (74 रन, बनाम आस्ट्रेलिया, 2008) को पार करने में सफल रहा। भारत का यह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद टी20 में न्यूनतम स्कोर है। 
श्रीलंका के लेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा ने अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 रन देकर 4 विकेट लिये। क्रुणाल पंड्या के कोविड पॉजिटिव पाये जाने के बाद 8 अन्य खिलाड़ी भी अलग-थलग कर दिये गये थे। भारत के पास केवल 5 विशेषज्ञ बल्लेबाज बचे थे। ये पांचों बल्लेबाज 36 रन के अंदर पवेलियन में विराजमान थे। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स