वायट का तूफानी पचासा, इंग्लैंड जीता

भारतीय महिला टीम ने गंवाई लगातार चौथी सीरीज
चेम्सफोर्ड।
सलामी बल्लेबाज डैनी वायट की 56 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराकर शृंखला 2-1 से जीत ली। भारतीय टीम को महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला में भी 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। 
मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम सीमित ओवरों की लगातार चार शृंखलाएं गंवा चुकी है। इससे पहले स्वदेश में उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय और टी20 दोनों शृंखलाएं गंवाई थी। 
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 70 रन की पारी से छह विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मंधाना ने 51 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत (26 गेंद में 36 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की। युवा रिचा घोष ने भी 13 गेंद में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। इंग्लैंड ने हालांकि वायट की तूफानी पारी की बदौलत 18.4 ओवर में ही दो विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

 

रिलेटेड पोस्ट्स