सानिया मिर्जा को मिला दुबई का गोल्डन वीजा

शाहरुख-संजय दत्त के बाद यह सम्मान पाने वाली तीसरी भारतीय
दुबई।
भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को दुबई का गोल्डन वीजा मिला है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और संजय दत्त के बाद सानिया यह यह पाने वालीं तीसरी भारतीय बन गई हैं। यह वीजा मिलने के बाद सानिया अपने पति पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मल्लिक के साथ 10 साल तक यूएई में रह सकते हैं। 
यह सम्मान पाने के बाद सानिया ने कहा, 'दुबई गोल्डन वीजा देने के लिए सबसे पहले मैं शेख मोहम्मद बिन राशिद, फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप एंड जनरल अथॉरिटी ऑफ स्पोर्ट्स दुबई को धन्यवाद देना चाहती हूं। दुबई मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीब है।' सानिया ने आगे कहा, 'दुबई मेरा दूसरा घर है और हम यहां अधिक समय बिताने की उम्मीद कर रहे हैं। 
भारत के कुछ चुने हुए नागरिकों में से एक होने के नाते, यह हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है। इससे हमें अपने टेनिस और क्रिकेट खेलों पर काम करने का मौका भी मिलेगा।' सानिया और शोएब जल्द ही दुबई में टेनिस और क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं और इस दिशा में भी काम कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में एक्शन में नजर आएंगी। वह महिला युगल स्पर्धा में अंकिता रैना के साथ कोर्ट पर उतरेंगी।
क्या है दुबई का गोल्डन वीजा? 
गोल्डन वीजा के जरिये यूएई में लंबे समय (5 और 10 वर्ष) तक रहने की इजाजत दी जाती है। यह वीजा हर किसी को नहीं मिलता है। दुबई का गोल्डन वीजा कुछ खास वर्ग के लोगों को दिया जाता है, जिसमें निवेशक, उद्यमी, उत्कृष्ट प्रतिभा वाले व्यक्ति मसलन शोधकर्ता, मेडिकल पेशेवर, वैज्ञानिक और छात्र शामिल हैं। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 2019 में लॉन्ग टर्म रेजिडेंट वीजा के लिए नया सिस्टम लागू किया था। इस नए नियम के तहत विदेशी नागरिक यूएई में रहकर 100 फीसदी अपने स्वामित्व में कारोबार कर सकेंगे। बता दें कि इसी साल मई के महीने में फिल्म अभिनेता संजय दत्त को गोल्डन वीजा मिला था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। इससे पहले शाहरुख खान को भी मिल चुका है। 

रिलेटेड पोस्ट्स