भारत की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत
होव। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की तूफानी पारी और स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराकर 3 मैचों की शृंखला को 1-1 से बराबर किया।
शेफाली (38 गेंदों पर 48 रन) और स्मृति मंधाना (16 गेंदों पर 20 रन) ने पहले विकेट के लिये 70 रन जोड़े। इन दोनों के बीच में धीमे पड़ने और फिर 2 रन के अंदर पवेलियन लौटने से भारत दबाव में आ गया। भारत ने 4 विकेट पर 148 रन बनाये, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 31 रन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। इंगलैंड का स्कोर 14वें ओवर तक 2 विकेट पर 106 रन था, लेकिन आखिर में वह 8 विकेट पर 140 रन ही बना पाया। लेग स्पिनर पूनम यादव ने 17 रन देकर 2 और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया। स्नेह राणा ने 4 ओवर में केवल 21 रन दिये।