दुबई की कसक टोक्यो में करूंगा पूरा

भारतीय मुक्केबाज अमित ने कहा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अपने भार वर्ग में दुनिया के शीर्ष मुक्केबाज अमित पंघाल दुबई में हुई एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में मिली अप्रत्याशित हार से उबर चुके हैं और 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलम्पिक में वह स्वर्ण पदक जीतकर उस निराशा को दूर करना चाहते हैं।
ओलम्पिक में भारत की पदक उम्मीद पंघाल अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ इटली के असिसि में अभ्यास कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा हाल ही में जारी की गई रैंकिंग में पंघाल को 52 किलोग्राम के भार वर्ग में शीर्ष स्थान मिला है। वह हालांकि 2019 से ही एआईबीए (अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ) की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं।
पंघाल ने इटली से बातचीत में कहा, ‘अच्छी रैंकिंग का ड्रॉ में काफी फायदा होता है। इससे शुरुआती दौर की चुनौती थोड़ी आसान होती है। ओलंपिक के लिए हालांकि क्वालिफाई करने वाला कोई भी मुक्केबाज किसी से कमजोर नहीं है लेकिन रैंकिंग में अव्वल होने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है।’ ओलंपिक से पहले भारतीय मुक्केबाजों ने अपनी आखिरी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पदक जीते। पंघाल हालांकि इसमें अपने स्वर्ण पदक का बचाव नहीं कर सके और फाइनल में मौजूदा ओलम्पिक एवं विश्व चैम्पियन (2019) उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज जोइरोव शाखोबिदीन से हार गए थे।
उन्होंने कहा, ‘ खैर, जो बीत गई वो बात गई, अब मेरा पूरा ध्यान टोक्यो पर हैं। अगर टोक्यो में हम दोनों का आमना सामना होता है तो मैं उन्हें हरा दूंगा। उसकी रैंकिंग पांचवीं है, ऐसे में क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में हमारा मुकाबला हो सकता है। एशियाई चैंपियनशिप की कसक को मैं ओलंपिक में जरूर पूरा करूंगा।’
जकार्ता एशियाई खेलों (2018) में 49 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हसनबॉय दुसामातोव को हराकर पीला तमगा हासिल करने वाले पंघाल इटली में फ्रांस के बिलाल बेननमा और कुछ अन्य मुक्केबाजों के साथ अभ्यास कर रहे है। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता बिलाल आईओसी (ओलंपिक मुक्केबाजी) रैंकिंग में पंघाल के बाद दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने कहा, ‘ विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज फ्रांस के मुक्केबाज के साथ अभ्यास करने से मुझे ऊंचे कद वाले खिलाड़ियों को आंकने का मौका मिल रहा है। ओलंपिक में आने वाले लगभग सभी मुक्केबाजों का कद मुझ से ज्यादा है ऐसे में मुझे उनके करीब जा कर अंक जुटाने होंगे। भारतीय दल के साथ यहां और भी विदेशी मुक्केबाज है जिनके साथ अभ्यास से मेरी तैयारी बहुत अच्छी चल रही है।’
अमित पंघाल ने कहा, ‘ओलंपिक में पदक को लेकर मुझे अपने प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है लेकिन मुझे दुआओं की भी जरूरत हैं। मैं 130 करोड़ देशवासियों से अपने और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के लिए दुआ करने की गुजारिश करता हूं।’

रिलेटेड पोस्ट्स