जोकोविच ने जीता 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब

फेडरर-नडाल के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
विम्बलडन।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच रविवार को विम्बलडन पुरुष एकल फाइनल में माटेयो बेरेटिनी को हराकर 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में नोवाक ने बेरेटिनी को 6-7(4), 6-4, 6-4, 6-3 से मात दी। यह जोकोविच का छठवां विम्बलडन खिताब है। नोवाक ने बेरेटिनी के खिलाफ ऑल इंग्लैंड कोर्ट पर उतरकर यह उपलब्धि हासिल की। 
इसके साथ ही नोवाक ने फेडरर और नडाल के सर्वकालिक ग्रैंड स्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच का यह 30वां मेजर फाइनल था, जबकि बेरेटिनी यहां जूनियर स्पर्धा में खेल चुके हैं। जोकोविच ने खिताब जीतकर रिकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेटिनी का यह पहला फाइनल था और 1976 फ्रेंच ओपन में एड्रियानो पनाटा के खिताब जीतने के बाद किसी भी इटली के खिलाड़ी का यह पहला फाइनल था। यह पहला पुरुष फाइनल था, जिसमें एक महिला मारिया सिसाक चेयर अंपायर की भूमिका निभाई।
बेरेटिनी ग्रास का कोर्ट पर 11 मैच की जीत की लय बरकरार रखते हुए पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया। वह अपनी लय जारी रख पाते तो बोरिस बेकर (1985) के बाद अपने पदार्पण में ट्रॉफी हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते थे। जोकोविच का दबदबा शानदार रहा है, वह इससे पहले 2018 के बाद से विम्बलडन में पिछले 20 मैचों में जीत हासिल कर चुके हैं। उन्होंने ग्रैंड स्लैम में पिछले 20 मैच जीते हैं, जिसकी शुरूआत इस सत्र से ही हुई है। इस दौरान उन्होंने फरवरी में हार्डकोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता और जून में लाल बजरी पर फ्रेंच ओपन जीता (जिसमें उन्होंने क्वार्टरफाइनल में बेरेटिनी को हराया था।)।
जोकोविच ने रविवार को फाइनल मुकाबला जीतने के साथ ही एक और विम्बलडन खिताब अपनी झोली में डाल लिया। इसके साथ ही वह अपने कैलेंडर ग्रैंड स्लैम से महज एक खिताब दूर रह गए हैं, जो अभी तक केवल दो ही पुरुष खिलाड़ी कर सके हैं, जिसमें रॉड लेवर ने 1962 और 1969 में ऐसा दो बार किया था। जोकोविच ने रविवार को ऑल इंग्लैंड क्लब पर जीत से कुल छठी और लगातार तीसरी चैंपियनशिप हासिल कर ली है। इसके अलावा वह नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन ट्रॉफियां जीत चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स