टोक्यो ओलम्पिक में पदक जीतने वाले होंगे मालामाल

उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने की करोड़ों रुपये देने की घोषणा
भुवनेश्वर।
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को कहा कि टोक्यो ओलम्पिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सीएम पटनायक ने टोक्यो ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों को छह करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वाले को चार करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले को 2.5 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। बता दें कि टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन 23 जुलाई से अगस्त तक होगा। 
उन्होंने साथ ही ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की। उड़ीसा के ओलम्पियन से बात करते हुए पटनायक ने कहा कि प्रत्येक एथलीट का सपना ओलम्पिक में खेलने का होता है। उन्होंने उड़ीसा की ओलम्पियन दुती चंद, प्रमोद भगत, दीप ग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो, बीरेंद्र लकड़ा और अमित रोहिदास को इस मौके पर बधाई दी। उन्होंने कहा, 'आप उड़ीसा के युवाओं के आदर्श बन गये हो। मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपनी मेहनत, दृढ़संकल्प और अनुशासन से पदक जीतोगे।'
विश्व रैंकिंग कोटा के जरिये टोक्यो ओलम्पिक में जगह बनाने वाली उड़ीसा की फर्राटा धावक दुती चंद ने कहा कि खेलों में मेरा लक्ष्य 11.10 सेकंड की टाइमिंग निकालना और सेमीफाइनल में पहुंचना है। दुती ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैने एशियाई स्तर पर पदक जीता है लेकिन ओलंपिक में दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी आते हैं। अमेरिका या जर्मनी के धावकों का टाइमिंग तो 10 सेकंड के आसपास तक चला जाता है। 
मैंने 11.10 का लक्ष्य रखा है, जिससे सेमीफाइनल तक आ सकती हूं।' बता दें कि एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता दुती राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रही थी जो उनकी ओलंपिक से पहले आखिरी रेस थी।

रिलेटेड पोस्ट्स