बोपन्ना-सानिया ने जीता ऐतिहासिक मैच

रामकुमार-अंकिता की हमवतन जोड़ी को हराया
लंदन।
भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने शुक्रवार को विंबलडन मिश्रित युगल के पहले दौर के मैच में रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना को 6-2, 7-6 से हरा दिया। ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल रहीं थीं। रामनाथन ने इस मैच के जरिए ग्रैंडस्लैम में पदार्पण किया, जो 21 बार एकल मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं।
सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच चुकी है जबकि रैना और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार लौरेन डेविस पहले दौर में हार गईं। रैना और डेविस गुरुवार की रात आसिया मोहम्मद और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी से सीधे सेटों में हार गईं थीं। अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अंकिता और डेविस को 70 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-2 से हराया था। बोपन्ना और दिविज शरण पुरुष युगल के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाथे थे।

रिलेटेड पोस्ट्स