हिमा दास की जगह ले सकती हैं एटी धनेश्वरी

मंगलवार को 100 मीटर रिले टीम करेगी अंतिम प्रयास
खेलपथ संवाद
पटियाला।
भारतीय महिला चौकड़ी राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैम्पियनशिप में मंगलवार को चार गुणा 100 मीटर रिले ओलम्पिक क्वालिफिकेशन के लिए अंतिम प्रयास करेगी। फाइनल में चोटिल हिमा दास की जगह कर्नाटक की एटी धनेश्वरी के उतरने की सम्भावना है। धनेश्वरी 100 मीटर स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही थीं जिसमें शनिवार को तमिलनाडु की एस. धनलक्ष्मी ने 11.71 सेकंड के समय से जीत हासिल की थी।
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी दुती चंद, धनलक्ष्मी और अर्चना सुसींद्रन चौकड़ी की अन्य सदस्य होंगी। भारतीय चौकड़ी को ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए 43.04 सेकेंड का समय निकालना होगा। हिमा को शनिवार को 100 मीटर हीट में दौड़ते हुए हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था जिससे 48 घंटे के अंदर चैम्पियनशिप में उनका आगे भाग लेना संदिग्ध है। हालांकि उन्हें मंगलवार को होने वाली 200 मीटर रेस में आठ फाइनल खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। 
हरियाणा के कृष्ण कुमार (1:50.12 सेकेंड) और पंजाब की हरमिलन बैंस (2:02.57 सेकेंड) राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दिन क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के 800 मीटर दौड़ में चैम्पियन बने। उत्तराखंड के अनु कुमार ने रजत और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मंजीत सिंह ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं में दिल्ली की चंदा ने रजत और श्रीलंका की निमली लियानाराच्ची ने दिल्ली की शालू चौधरी को पछाड़कर कांस्य पदक जीता।  
केरल के त्रिकूद एथलीट एल्डहोस पॉल ने 16.58 मीटर के प्रयास से पहला स्थान प्राप्त किया। फेडरेशन कप के स्वर्ण पदक विजेता उन्नीकृष्णन दूसरे और अब्दुल्ला अबूबेकर तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की हेप्टाथलन रेस सोनू कुमारी ने 5004 अंक जुटाकर जीती।

रिलेटेड पोस्ट्स