गेंदबाजों ने दिलाई न्यूजीलैंड को वापसी

बर्मिंघम। मैट हेनरी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने इंगलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन चाय से पहले वापसी करते हुए मेजबान टीम का स्कोर चार विकेट पर 152 रन कर दिया। पहले सत्र में बिना विकेट खोए 67 रन बनाने वाले इंगलैंड ने दूसरे सत्र में 85 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए। 
तेज गेंदबाज हेनरी ने दो जबकि नील वैगनर और स्पिनर ऐजाज पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। चाय के समय पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 73 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर डेन लॉरेंस 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। लंच के बाद पहले ओवर की अंतिम गेंद पर ही हेनरी ने सलामी बल्लेबाज डोम सिबले (35) को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराकर बर्न्स के साथ उनकी 72 रन की साझेदारी का अंत किया। 
वैगनर ने अगले ओवर में जैक क्राउली को डेरिल मिशेल के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। हेनरी ने इसके बाद कप्तान जो रूट को भी चार रन के स्कोर पर ब्लंडेल के हाथों कैच कराके इंगलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन कर दिया। पटेल ने चाय से पहले ओली पोप (19) को भी ब्लंडेल के हाथों कैच कराके इंगलैंड को चौथा झटका दिया। इससे पहले सुबह के सत्र में न्यूजीजैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पांच गेंदबाजों को आजमाया लेकिन उनमें से कोई भी टीम को सफलता नहीं दिला पाया।

रिलेटेड पोस्ट्स