नीरज चोपड़ा फ्रांस और स्वीडन में तैयारी करेंगे

पीएमओ, विदेश और खेल मंत्रालय ने मिलकर दिलवाया वीजा
छह टूर्नामेंटों में शिरकत करेंगे नीरज
नई दिल्ली।
आखिरकार देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों के लिए विदेश में टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलने जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के प्रयासों और कोशिशों से सम्भव हुआ है। खेल मंत्रालय के प्रयासों से यह पीएमओ का हस्तक्षेप ही था कि फ्रांस नीरज को वीजा देने के लिए तैयार हुआ। नीरज दो से तीन दिन के अंदर पेरिस (फ्रांस) रवाना हो जाएंगे। यहां से वह उप्पसाला (स्वीडन) भी तैयारियों के लिए जाएंगे। नीरज 20 जुलाई तक यहां रहेंगे और यहीं से टोक्यो के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पूरे यूरोप में वह छह टूर्नामेंटों में शिरकत करेंगे। 
नीरज चोपड़ा ने कुछ दिन पूर्व ही वेदना व्यक्त की थी कि उन्हें इस वक्त कम्पटीशन की सख्त जरूरत है, लेकिन कोरोना के चलते भारत पर लगे प्रतिबंधों के कारण उन्हें विदेश में कम्पटीशन खेलने को नहीं मिल रहा है। उप्पसाला (स्वीडन) जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्वीडन ने उन्हें वीजा नहीं दिया।
उन्होंने कम्पटीशन के लिए टॉप्स और खेल मंत्रालय से गुहार लगाई। खेल मंत्री किरन रिजिजू के मुताबिक उन्हें मालूम चला कि कोरोना के चलते उन्हें स्वीडन ने वीजा नहीं दिया। जब उनके सामने फ्रांस में ट्रेनिंग का मामला सामने आया तो उन्होंने विदेश मंत्रालय के जरिए फ्रांस दूतावास से बात करने का फैसला लिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जब इस मामले में हस्तक्षेप किया तो नीरज के शैनेगन वीजा का रास्ता साफ हुआ। उन्हें खुशी है कि जिस तरह की तैयारियां नीरज चाहते थे। वह उन्हें मिलने जा रही हैं वहीं नीरज का कहना है कि सरकार ने उनका साथ दिया है अब कुछ कर दिखाने की उनकी बारी है। 
नीरज लीविन (फ्रांस) और उप्पसाला में आठ सप्ताह तक तैयारियां करेंगे। पेरिस पहुंचने के दौरान उन्हें 11 दिन के एकांतवास में रहना होगा। उनके साथ जर्मनी के कोच क्लॉस बार्तोनिएत्ज के अलावा फिजियो इशान मरवाह जा रहे हैं।
15 जून से 13 जुलाई के बीच नीरज चेक रिपब्लिक, स्पेन, स्वीडन, फिनलैंड, स्विटजरलैंड और लंदन में छह टूर्नामेंटों में शिरकत करेंगे। यह तभी संभव होगा जब उन्हें आयोजक खेलने की अनुमति देंगे। वीजा मिलने से उत्साहित नीरज कहते हैं कि ओलम्पिक जाने से पहले खेलने का अनुभव जरूरी थी। अब उनके साथ ओलम्पिक में कम्पटीशन खेलने का अनुभव होगा जो काम आएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स