समीक्षा के बाद जीती बाजी हार गई साक्षी

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप
दुबई।
साक्षी चौधरी (54 किलोग्राम) को फैसले की समीक्षा के बाद एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में फाइनल से अपना स्थान गंवाना पड़ा है। कजाखस्तान की उनकी प्रतिद्वंद्वी और शीर्ष वरीयता प्राप्त डिना झोलमन ने सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में दिये गये फैसले को चुनौती दी थी, जिसकी समीक्षा के बाद इसे पलट दिया गया। 
साक्षी को नियमित मुकाबले में 3-2 से विजेता घोषित किया गया था, लेकिन कजाखस्तान की टीम ने इस फैसले को चुनौती दी और समीक्षा के बाद जजों ने अपना निर्णय बदल दिया। एशियाई मुक्केबाज परिसंघ ने घोषणा की, ‘कजाखस्तान की डिना झोलमन ने महिलाओं के बैंथमवेट (54 किलोग्राम) में भारत की साक्षी चौधरी को हराया।’ झोलमन को गुरुवार की रात को मुकाबले समाप्त होने के बाद जारी किये गये आधिकारिक परिणाम में विजेता घोषित किया गया। 
भारतीय दल के सूत्रों ने बताया, ‘कजाखस्तान की टीम ने तीसरे दौर की समीक्षा करने को कहा था, जिसके बाद ज्यूरी ने फैसले को पलट दिया। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने 2019 में मुकाबले की समीक्षा प्रणाली को लागू किया था। पराजित होने वाले मुक्केबाज के टीम मैनेजर और मुख्य कोच को फैसले के बाद विरोध दर्ज करने के लिये 15 मिनट का समय मिलता है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स