खिलाड़ी चाहते हैं कि उन्हें विदेशी कोचों की सेवाएं मिलेंः किरेन रिजिजू

लम्बे समय तक विदेशी प्रशिक्षकों की सेवाएं लेना गलतः पुलेला गोपीचंद
खेलपथ संवाद 
नई दिल्ली।
पुलेला गोपीचंद का मानना है कि विदेशी और भारतीय प्रशिक्षकों का अच्छा मिश्रण देश में खेल व्यवस्था के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्हें लगता है कि दूसरी श्रेणी के विदेशी कोच सिर्फ दूसरी श्रेणी के खिलाड़ी तैयार करेंगे। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच गोपीचंद ने कोच शिक्षा कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए भारतीय खेलों में प्रशिक्षकों के महत्व पर बात की।
उन्होंने कहा विदेशी कोच हमारे विकास के लिए अहम हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारे पास विदेशी प्रशिक्षकों का अच्छा मिश्रण रहे। खेलों में जब हमारे पास विशेषज्ञता नहीं होती है तब शुरू में कुुछ समय के लिए पूर्णकालिक विदेशी सहयोगी टीम में रखना अच्छा है लेकिन यदि हम निरंतर उन्हें बनाए रखते हैं तो फिर हम अपनी व्यवस्था के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम उनसे सीखें। हमें धीरे-धीरे उनसे दूरी बढ़ानी होगी क्योंकि वे हमेशा दूसरी श्रेणी के खिलाड़ी ही तैयार कर पाएंगे, सर्वश्रेष्ठ नहीं। 
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता गोपीचंद का मानना है कि पूर्व खिलाड़ियों को कोच बनाने के लिए कोई कार्यक्रम होना चाहिए। उन्होंने कहा हम कभी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कोच की सेवाएं प्राप्त नहीं कर पाएंगे। हमें हमेशा दूसरा सर्वश्रेष्ठ कोच ही मिलेगा।
एक भारतीय कोच निश्चित तौर पर इसकी अधिक चाहत रखेगा कि भारत जीते बजाय उस कोच के जो अपना अगला अनुबंध चाहता है। इसलिए जिन खेलों में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और जिनमें हम अच्छे खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं, उनमें ऐसे कार्यक्रम का होना महत्वपूर्ण है जिसमें खिलाड़ियों को कोच बनाया जा सके।
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता है कि उन्हें पदक जीतने के लिए विदेशी प्रशिक्षकों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं खिलाड़ियों से मिलता हूं वे मुझसे कहते हैं, हमें पदक जीतने के लिए विदेशी कोच की जरूरत है। इसका मतलब यह नहीं है कि वे भारतीय प्रशिक्षकों में विश्वास नहीं रखते, लेकिन उन्हें यह लगता है कि वे विदेशी कोच के होने से ही पदक जीत सकते हैं। खेल मंत्री ने देश में अपनाई जा रही अस्थायी कोचिंग प्रणाली को भी बदलने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भारत में हमारा कोचिंग के प्रति पेशेवर नजरिया नहीं है। अभी तक तात्कालिक खेल प्रतियोगिताओं को देखते हुए अस्थायी व्यवस्था की जाती रही है। हम किसी नियत समय या किसी टूर्नामेंट के लिए कोच रखते हैं। हमारे पास ऐसी व्यवस्था नहीं है कि जिसमें हम कह सकें कि विदेशों के खिलाड़ी भी भारत में कोचिंग के लिए आ सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स