चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड को ललकारा
बोले- भारत किसी भी देश को कहीं भी हराने में सक्षम
चेन्नई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन में खेला जाना है। भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में हराया है। टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि भारतीय टीम किसी भी टीम को कहीं भी हराने की क्षमता रखती है।
उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा- हमारा बेस काफी मजबूत है। हमारे अंदर इतनी क्षमता है कि वर्ल्ड की किसी भी टीम को कहीं पर भी हरा सकते हैं। हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है, लेकिन मेरा मानना है कि टीम के पास इतना अनुभव है कि वह बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। हाल के दिनों में भारत खेली गई सभी सीरीजों में शानदार प्रदर्शन कर यह साबित भी कर चुका है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
पुजारा ने आगे कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल दो टॉप टीमों के बीच हो रहा है। दोनों टीमों ने हाल में शानदार प्रदर्शन किए हैं। दोनों टीमें बराबरी की हैं। दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन करने के लिए उतरेंगी। उन्होंने कहा कि भारत के पास काफी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है। भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है। हमारे पास बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार बैकअप है। ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहतर उदाहरण है। जहां पर युवा खिलाड़ियों ने सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में मिले मौके का फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन कर अपने को साबित किया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल साउथैम्प्टन में खेला जाना है। पुजारा ने इस स्टेडियम में अपने पिछले दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। हालांकि पुजारा का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल रिकॉर्ड बेहतर नहीं है। पुजारा के अनुसार वे इंग्लैंड में अपने रिकॉर्ड को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पुजारा ने इंग्लैंड में खेली 18 पारियों में से 11 में 25 से कम रन बनाए हैं। इनमे 6 मैचों में सिंगल डिजिट में रन बनाए हैं। अब तक खेले 85 टेस्ट में 46.59 की औसत से 6,244 रन बनाए हैं। जिनमें 18 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।
अगर पुजारा के पिछली तीन विदेशी सीरीज की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में 60 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 100 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 271 रन बनाए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 4000 लोगों को मिल सकती है एंट्री
कोरोना के कारण फैंस स्टेडियम में मैच नहीं देख पा रहे थे, लेकिन बुधवार से इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में फैंस आने लगे। साउथैम्प्टन स्थित रोस बाउल में हुए हैंपशायर और लिस्टरशायर के मैच में 1500 फैंस को अनुमति मिली। इंग्लैंड में सितंबर 2019 के बाद फैंस को मैच देखने के लिए एंट्री मिल रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप का फाइनल खेला जाना है। क्रिकेट की एक वेबसाइट के अनुसार फाइनल में चार हजार दर्शकों को एंट्री मिल सकती है।
हैंपशायर काउंटी क्लब के हेड रॉड ब्रेंसग्रोव ने बताया कि इंग्लैंड में सितंबर 2019 के बाद फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति मिली है। काउंटी के दूसरे मुकाबले गुरुवार से शुरू हो रहे हैं, उसमें भी फैंस आएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और आईसीसी (ICC) के अनुसार फाइनल में 4 हजार फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी। ब्रेसग्रोव ने बताया कि पहली बार हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए काफी डिमांड है। 2 हजार टिकट बेचे जाएंगे। जबकि 2 हजार टिकट ICC को दिए जाएंगे।