क्रिकेट,
पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा
शिखर धवन ने छीनी ग्लेन मैक्सवेल से ऑरेंज कैप
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में पहला डबल हेडर रविवार (18 अप्रैल) को खेला गया। पहले मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से हराया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल 78 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप अपने सिर सजा ली, लेकिन यह ऑरेंज कैप ज्यादा देर उनके सिर पर नहीं रह सकी, क्योंकि दिन के दूसरे मैच में शिखर धवन ने 92 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली।
ऑरेंज कैप की दौड़ में हालांकि इन दोनों के बीच फासला कुछ ज्यादा नहीं है। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज धवन 186 रन बना चुके हैं, जबकि मैक्सवेल के खाते में 176 रन हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने 61 रनों की पारी खेली और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में 157 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स की भी एंट्री हुई है। एबीडी ने केकेआर के खिलाफ नॉटआउट 76 रन बनाए और कुल 125 रनों के साथ ऑरेंज कैप की दौड़ में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। केकेआर के नीतीश राणा 18 रन ही बना पाए थे और वह इस दौड़ में 155 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।
आईपीएल 2021 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
रैंक खिलाड़ी का नाम टीम रन
1 शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स 186
2 ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 176
3 लोकेश राहुल पंजाब किंग्स 157
4 नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स 155
5 एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 125
गेंदबाजों की बाद की जाए तो पर्पल कैप फिलहाल आरसीबी के हर्षल पटेल के सिर सजी हुई है। केकेआर के खिलाफ हर्षल ने दो विकेट लिए और इस तरह से इस सीजन में उनके नाम कुल 9 विकेट हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर सात विकेट के साथ इस दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल 2021 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
रैंक खिलाड़ी का नाम टीम विकेट
1 हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 9
2 राहुल चाहर मुंबई इंडियंस 7
3 आवेश खान दिल्ली कैपिटल्स 6
4 ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस 6
5 आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स 6