जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय महिला टीम

खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी-20 मुकाबले
लंदन। जून-जुलाई के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच एक टेस्ट, तीन-तीन वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर खेले जाने वाला इकलौता टेस्ट मैच 16 जून से 19 जून के बीच ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके साथ ही इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के समर सीजन का आगाज हो जाएगा। इस मैच को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी जय शाह पहले ही हरी झंडी दिखा चुके हैं, लेकिन तारीख का ऐलान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को किया।
2014 के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड ने अपना पिछला टेस्ट मैच 2019 एशेज के दौरान खेला था। इकलौते टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल और फिर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। हाल ही में कोविड-19 ब्रेक के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।
भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल-
तारीख मैच वेन्यू
16-19 जून इकलौता टेस्ट मैच ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
27 जून पहला वनडे इंटरनेशनल मैच ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
30 जून दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच द कूपर असोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन
3 जुलाई तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच न्यू रोड, वर्सेस्टर
9 जुलाई पहला टी20 इंटरनेशनल मैच द काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन
11 जुलाई दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच द फर्स्ट सेंट्रल काउंटी ग्राउंड, होव
15 जुलाई तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच द क्लाउडफ्न काउंटी ग्राउंड, चेल्म्सफोर्ड
रिलेटेड पोस्ट्स