जीत पर प्रीति जिंटा ने लिखा वाह क्या गेम था
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स नए नाम और नई जर्सी के साथ खेलने उतरी है। किंग्स XI पंजाब टीम ने इस सीजन से पहले अपना नाम पंजाब किंग्स रखा और जर्सी में भी बदलाव किया। नए नाम और नई जर्सी के साथ इस टीम ने आईपीएल 2021 के सफर की शानदार शुरुआत की है। पंजाब किंग्स ने अपने ओपनिंग मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार रनों से हराया। इस मैच के दौरान टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नजर आईं। प्रीति जिंटा ने इस जीत के बाद ट्विटर पर लिखा कि यह टीम हार्ट अटैक देना बंद नहीं करेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स नए नाम और नई जर्सी के साथ खेलने उतरी है। किंग्स XI पंजाब टीम ने इस सीजन से पहले अपना नाम पंजाब किंग्स रखा और जर्सी में भी बदलाव किया। नए नाम और नई जर्सी के साथ इस टीम ने आईपीएल 2021 के सफर की शानदार शुरुआत की है। पंजाब किंग्स ने अपने ओपनिंग मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार रनों से हराया। इस मैच के दौरान टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नजर आईं। प्रीति जिंटा ने इस जीत के बाद ट्विटर पर लिखा कि यह टीम हार्ट अटैक देना बंद नहीं करेगी।
प्रीति जिंटा ने लिखा, 'वाह क्या गेम था! हमारा नया नाम है, नई जर्सी है, लेकिन साड्डा पंजाब गेम में हमें हार्ट अटैक देना बंद नहीं करेगा। क्या करें? हमारे लिए परफेक्ट गेम नहीं था, लेकिन अंत में एकदम परफेक्ट था। वाह केएल राहुल, दीपक हूडा और टीम के बाकी सभी खिलाड़ी।'मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए, जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी और मैच चार रनों से गंवा दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।